विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आशा सम्मेलन (वर्ष 201617) सम्पन्न
प्रेस नोट अल्मोड़ा 31 मार्च, 2017 (सू0वि0) स्वास्थ्य सेवाओं की पहुॅच को ग्रामस्तर तक सरलता से उपलब्ध कराने के उददेश्य से आशा कार्यकत्रियों का चयन किया जाता है यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज आशा सम्मेलन (वर्ष 201617) गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में कही। उन्होंने कहा कि आशा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र/ए0एन0एम0 एवं सामुदायिक के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसका मुख्य कार्य लोगो में स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय में उपचार प्राप्त करने के दौरान सहायक सहयोगी की भूमिका का निर्वहन इनके द्वारा किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा किये गये स्वैच्छिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों के अनुभव के अनुसार उत्तराखण्ड के अन्र्तगत सामुदायिक एवं स्वास्थ्य इकायों के मध्य आशा कार्यकत्रियों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रिया अपने ग्राम एवं स्वास्थ्य विभाग की सबसे न्यूनतम इकाई (उपकेन्द्र) के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों का मुख्य कार्य मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके अतिरिक्त आशा अपनी समाजसेवा की भावना से अपने ग्राम को समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने कहा कि शान्तिकंुज हरिद्वार द्वारा हमारे आशा कार्यकत्रियों को प्रेरित करने के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा रही है इन योजनाओं का प्रचारप्रसार इनके द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की हर समस्या का इन्हें ज्ञान रहता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। जनपद में इस समय कुल 925 आशा कार्यकत्रियाॅ कार्य कर रही है। ब्लाॅक समन्वयक भावना पपनै ने विकासखण्ड भिकियासैंण को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 5000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा फैसिलिटेटर श्रीमती जीवंती विकासखण्ड धौलादेवी को प्रथम पुरस्कार सहित 5000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा फैसिलिटेटर माया वर्मा विकासखण्ड ताकुला को द्वितीय पुरस्कार सहित 3000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा फैसिलिटेटर खिल्पा विकासखण्ड चैखुटिया को तृतीय पुरस्कार सहित 1000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा कार्यकत्री श्रीमती जानकी देवी विकासखण्ड धौलादेवी को प्रथम पुरस्कार सहित 5000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा कार्यकत्री श्रीमती मीरा बिष्ट विकासखण्ड ताड़ीखेत को द्वितीय पुरस्कार सहित 3000 रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। आशा कार्यकत्री हेमा पवार विकासखण्ड लमगड़ा को तृतीय पुरस्कार सहित 1000 रू0 प्रोत्साहन राशि जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान के निदेशक पी0पी0 ध्यानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान के निदेशक पी0पी0 ध्यानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 ंिसंह, डा0 सविता हंयाकी, गायत्री परिवार शान्तिकंुज हरिद्वार की डा0 गीता त्रिपाठी, अनुज अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपक भटट, आशा समन्वयक ब्लाॅक गोकुलानन्द जोशी, हिमांशु मस्यूनी, संजय जोशी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर शान्तिकंुज हरिद्वार एवं विहान सांस्कृति दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम का संचालन सतीश सती ने किया। अल्मोड़ा 31 मार्च, 2017 (सू0वि0) मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आई0सी0 जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल दिनाॅंक 05 अपै्रल, 2017 को प्रातः 9ः00 बजे अल्मोड़ा से काकड़ीधाट को प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः30 बजे काकड़ीघाट(नाओली) से ग्राम पजीना को पैदल भ्रमण करेंगे इस दौरान उपजिलाधिकारी रानीखेत, जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा, सम्बन्धित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य एवं सरपंच वन पंचायतो को सूचित करते हुए चैपाल में उपस्थित होने के लिए व्यवस्था करेंगे। 11ः30 बजे प्राईमरी पाठशाला बजीना में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। चैपाल में ग्राम जनता, रिकोसा, जाख, ईडा आदि के ग्रामवासियों अपनी समस्यायें प्रस्तुत की जायेंगी जिनका निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्र के चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय/निर्माणखण्ड रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 अल्मोड़ा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता लघु डाल, अल्मोड़ा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रानीखेत, जिला पूर्ति अधिकारी, अल्मोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आय, चरित्र, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया मौके पर ही की जायेगी जिस हेतु समस्त आवश्यक सामाग्री जैसे लैपटाॅप, डोंगल आदि उपकरणों की मौके पर ही व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करेंगे। समाज कल्याण अधिकारी भी उपरोक्तानुसार पेंशन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु लैपटाॅप, डोंगल आदि की व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करेंगै। जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा, जिला पंचायतराज अधिकारी, अल्मोड़ा तथा खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही परिवार रजिस्ट्रर की नकल तथा बी0पी0एल0 क्रमांक की नकल उपलब्ध कराने के साथसाथ अन्य प्रमाण पत्र जो कि इन विभागों द्वारा जारी किये जाते है वो भी मौके पर निर्गत किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी सायं 4ः30 बजे ग्राम बजीना से अल्मोड़ा के लिए वापसी करेंगे।