विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षेत्र पंचायत की बैठक का विकासखण्डवार रोस्टर तैयार
प्रेस नोट अल्मोड़ा 27 मार्च, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्र पंचायत की बैठकों में विभागीय अधिकारियों के नियमित रूप से भाग लेने के लिये कड़े निर्देष दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इन महत्वपूर्ण बैठकांे में भाग लेने के लिए विकासखण्डवार रोस्टर तैयार कर दिया है। स्पष्ट आदेषों के बाद भी बैठकों में भाग न लेने के कारण जहाॅ अधिकारियों में पंचायती राज व्यवस्था के प्रति असम्मान की भावना प्रकट होती है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो के गुणों अवगुणों एवं स्थानीय समस्याओं से भी प्रषासन अनभिज्ञ रह जाता है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण में कठिनाईया आती है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों को निर्देष दिये है कि समस्त विकासखण्डों में क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं अनिवार्य रुप से भाग लें। क्षेत्र पंचायत की बैठक के रोस्टर के द्वारा बैठकों की तिथियाॅ पूर्व निर्धारित होने के कारण किसी भी अधिकारी के समक्ष यह विकल्प नहीं रहेगा कि वह इन बैठकों में प्रतिभाग नहीं कर सकें। जब कभी अत्यन्त महत्वपूर्ण परिस्थितियों में जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा पूर्व निष्चित क्षेत्र पंचायत की बैठक में अपरिहार्य कारणों से भाग लेना सम्भव न हो तब वे इसकी लिखित अनुमति जिलाधिकारी से प्राप्त करके सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के सचिव/खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत को भी अवगत करायें तथा यह भी सुनिष्चित करें कि उनके बाद जो वरिष्ठतम विभागीय अधिकारी हो वे ऐसी बैठकों में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाली प्रत्येक क्षेत्र पंचायत की बैठकों की तिथि, समय, स्थान एवं एजेन्डे की सूचना अनिवार्य रुप से निर्धारित समय अन्तर्गत जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों/माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का यह भी दायित्व होगा कि वह प्रत्येक क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न होने के तीन दिन के भीतर ऐसे विभागीय अधिकारियों/प्रतिनिधियों जिनके द्वारा बैठक में भाग नहीं लिये जाने के कारण सदन में उन विभागों के कार्यक्रमों की चर्चा/समीक्षा में बाधा उत्पन्न हुई हो उन अनुपस्थित अधिकारी/प्रतिनिधि की सूची मुख्यालय में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें ताकि सम्बन्धित विभागीय प्रतिनिधि के विरुद्व कार्यवाही अमल में लायी जा सके। प्रायः यह भी पाया गया है कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों में समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त होने वाले पत्र कतिपय खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मुख्यालय को आवष्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिये जाते है। इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देषित किया जाता है कि वे ऐसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों/प्रस्ताव पत्रों पर नियमानुसार विधिवत सदन में चर्चा के उपरान्त स्वीकृत किये जाने वाले पारित प्रस्तावों को प्रस्ताव संख्या सहित सम्बन्घित विभाग को आवष्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करें तथा आगामी क्षेत्र पंचायत की बैठक में समस्याओं के निराकरण में हुयी कृत कार्यवाही की जानकारी सदन में सम्बन्घित विभाग से ली जाय। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत को अपनी कार्य योजना को अनुमोदन एवं समीक्षा हेतु भी बैठकों के आयोजन करने की आवष्यकता पड़ सकती है ऐसी स्थिति में क्षेत्र पंचायत अपनी आवष्यकता के अनुसार रोस्टर में घोषित तिथियांे के अलावा अपनी सुविधानुसार बैठक कर सकते है ऐसी बैठकों में विभागीय अधिकारियों का भाग लिया जाना अनिवार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम को गति देने तथा कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी क्षेत्र पंचायत की बैठकों में अनिवार्य रुप से की जाय क्षेत्र पंचायत के ऐजेन्डे में साक्षरता कार्यक्रम के बिन्दुओं को भी सम्मलित किया जाय। जिलाधिकारी ने इन बैठकों की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देष दिये है कि वे समयसमय पर क्षेत्र पंचायत की बैठकों में भाग लेकर षासन द्वारा दिये गये निर्देषों का अनुपालन कराना भी सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों हेतु रोस्टर वर्ष 201718 के लिए विकासखण्डवार बनाया गया है जिसमें विकासखण्ड हवालबाग में क्षेत्र पंचायत की बैठक 24 मई, 2017, 24 अगस्त, 2017, 22 नवम्बर, 2017 तथा 22 फरवरी, 2018 को निष्चित की गयी है। विकासखण्ड सल्ट के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 31 मई, 2017, 31 अगस्त, 2017, 29 नवम्बर, 2017 तथा 27 फरवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड द्वाराहाट के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 08 जून, 2017, 07 सितम्बर, 2013, 08 दिसम्बर, 2013 तथा 07 मार्च, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड स्याल्दे में क्षेत्र पंचायत की बैठकों हेतु 16 जून, 2017, 19 सितम्बर, 2017, 20 दिसम्बर, 2017 तथा 14 मार्च, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड ताकुला के लिए 06 अपै्रल, 2017, 06 जुलाई, 2017, 04 अक्टूबर, 2017 तथा 04 जनवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड ताड़ीखेत में क्षेत्र पंचायत की बैठक हेतु 12 अपै्रल, 2017, 14 जुलाई, 2017, 12 अक्टूम्बर, 2017 तथा 10 जनवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड भिकियासैंण में क्षेत्र पंचायत की बैठक हेतु 28 जून, 2017, 27 सितम्बर, 2017, 29 दिसम्बर, 2017 तथा 29 मार्च, 2017 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड चैखुटिया में क्षेत्र पंचायत की बैठक 20 अपै्रल, 2017, 20 जुलाई, 2017, 18 अक्टूबर, 2017 तथा 23 जनवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड लमगड़ा में क्षेत्र पंचायत की बैठक 27 अपै्रल, 2017, 28 जुलाई, 2017, 31 अक्टूबर, 2017 तथा 30 जनवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड भैसियाछाना में क्षेत्र पंचायत की बैठक 04 मई, 2017, 04 अगस्त, 2017, 07 नवम्बर, 2017 तथा 08 फरवरी, 2018 की तिथि निष्चित की गयी है। विकासखण्ड धौलादेवी में क्षेत्र पंचायत की बैठक 11 मई, 2017, 11 अगस्त, 2017, 15 नवम्बर, 2017 तथा 15 फरवरी, 2013 की तिथि निष्चित की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त रोस्टर के अनुसार जनपद के जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रुप से भाग लें जिन अधिकारियों द्वारा बैठक में भाग नहीं लिया जायेगा उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देषों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिष्चित किया जाय।