विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए जिससे हर व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके यह निर्देश जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए
प्रेस विज्ञप्ति।। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। विभिन्न योजनाओं के लिए पात्रता तथा लाभ के बारे में जानकारी दी जाए, जिससे हर व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके यह निर्देश जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए ऋण जमा अनुपात बढ़ाने तथा लम्बित आवेदनों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्य के सापेक्ष जिन बैंकों द्वारा अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया है, वे अपना शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करंे। वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने विशेष रूप से ध्यान देने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों व मनरेगा खातों में प्राथमिकता के आधार पर आधार सीडिंग का कार्य करने हेतु अपनी सभी शाखाओं को आवश्यक दिशानिर्देश दें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाए। मुद्रा लोन पर विशेष रूप से ध्यान देने के भी निर्देश दिये। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में जारी होने कार्डों एवं रिन्यूवल होने वाले कार्डों का अलगअलग डाटा रखने को कहा। जिलाधिकारी ने बैंकरो को प्रत्येक माह की कार्य प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए प्रत्येक बैंक वित्तीय साक्षरता गोष्ठी करवाएं तथा इसकी सूचना अग्रणी जिला प्रबन्धक को दें। उन्होंने सभी बैंकर्स को सहयोग तथा समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। समस्त बैंकों द्वारा वर्ष 201617 में 26057 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये, जिसमें 550.47 लाख के ऋण वितरित किये गये। इनमें 30 प्रतिशत नवीनीकरण वाले खाते सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी विशेष रूप से फोकर करने के निर्देश दिये। इस योजना के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में रवि की फसल का बीमा होना है। जिलाधिकारी ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्व रोजगार योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों को तत्काल निस्तारित किया जाए। कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाए। इस अवसर पर सीडीओ डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ. ललित नारायण मिश्र, मण्डल प्रमुख पीएनबी कुलदीप शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक शत्रुध्न प्रसाद, एलडीएम के.एस.पाल, डीडीओ पुष्पेन्द्र चैहान सहित विभिन्न बैकों के अधिकारीगण/जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :