विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने जनपद में शत प्रतिशत आधार कवरेज करने के निर्देश दिये
प्रेस विज्ञप्ति।। जनपद में शत प्रतिशत आधार कवरेज किया जाए। विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रत्येक नागरिक का आधार कार्ड बनना अनिवार्य है। यह निर्देश जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले स्कूलो आधार कैम्प लगाए जाएं। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी के बच्चों सहित अन्य लोगों के आधार कार्ड भी बनाये जाएंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में आधार कार्ड प्रतिशत अभी कम है, पहले उनको फोकस किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मंगलवार तक सभी स्कूलों का रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। रोस्टर वाइज स्कूलों में 03 अप्रैल से आधार शिविर लगेंगे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को इसकी माॅनीटरिंग करने के निर्देश दियें तथा कहा कि आधार प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं आधार बनाने वाली कम्पनियों की काॅर्डिनेशन मीटिंग भी की जाए। यदि रोस्टर के अनुसार कम्पनियाँ आधार शिविर नहीं लगाती हैं तो उनकी मशीने जब्त कर दी जाएं। साथ ही जानबूझ कर गलत फीडिंग करने वाली एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक राशन कार्ड के मुखिया के अलावा परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के माध्यम से सूचना एकत्र की जाए। जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके शीघ्र आधार कार्ड बनाये जायें। 30 अप्रैल तक आधार फीडिंग के अनुपात में ही राशन केन्द्र द्वारा उपलब्ध होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी हरिद्वार मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी भगवानपुर अनिल गब्र्याल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक जगमोहन सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा, यूआईडीएआई से अनन्ता मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :