विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रमुख सचिव ने दिये आधार लिंक करने के निर्देश।
चम्पावत 21 मार्च (सूवि), एक अप्रैल से विशेष अभियान चलाकर शतप्रतिशत लोगों के आधार तैयार कर उन्हें बैंक खातों के साथ लिंक करना सुनिश्चित करें और जनपद में चलायी जा रही अन्य सभी योजनाओं में भी आधार के साथ मोबाइल नम्बर भी लिंक करना सुनिश्चित करें। उक्त निदेश आज प्रमुख सचिव वित्त, उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति की वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में खातों को आधार एवं मोबाइल से लिंक कराने हेतु लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से बैंक मित्रों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बैंक मित्रों की नियुक्ति न करने वाले बैंकों की सूची उपलब्ध करायें ताकि बैंक के उच्चाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा सके। वीसी में केन्द्र सरकार से विभिन्न योजनओं के क्रियान्वयन के लिए मिलने वाली धनराशि के व्यय पर पैनी नजर बनाये रखने हतु पीएफएमएस(पब्लिक फाईनेशियल मेनेजमेन्ट सिस्टम) में सभी विभागों की केन्द्रीय स्कीमों एवं राज्य की मुख्य एजेन्सियों से लेकर जनपद, ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर तक की सभी शाखाओं व सम्बन्धितों का डाटा अपडेट करने हेतु स्लाईडशो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, रूपे डेविड कार्ड, मुद्रा योजना, स्टैण्डम इंडिया, बैंक मित्र, वीसेट की स्थापना, काॅमन सर्विस सेन्टर, आधार कार्ड, पब्लिक फाईनेंस मैनेजमेंट सिस्टम आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी। जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने अवगत कराया कि जनपद में 53953 हाउस होल्ड के सापेक्ष 59846 खाते विभिन्न बैंकों में खोले गये हैं जिनको शतप्रतिशत आधार व मोबाइल से लिंक करने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 11213 और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 29321 खाते खोले लिये गये हैं। रूपे डेविड कार्ड में 38112, अटल पेंशन में 243 लोगों को बैंक के साथ लिंक करने के साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1165 खाते खुलवाकर 1619 लाख का ऋण वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टैण्डप इंडिया के अन्तर्गत तीन खातों को बैंक से जोड़कर 109 लाख का ऋण उपलब्ध कराने के साथ 52 बैंक मित्रों की नियुक्त और 14 काॅमन सर्विस सेन्टर स्थापित कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वीसी में बताया कि जनपद की 2,59,315 की जनसंख्या के सापेक्ष वर्तमान तक 2,46,989 लोगों का आधार पंजीकरण कर 1,57,541 को आधार से लिंक कर लिया गया है और शतप्रतिशत आधार बनाने हेतु काॅमन सर्विस सेन्टरों के माध्यमों से तेजी से कार्यवाही की जा रही है। जनपद में 77 वीसेट स्थापना के सापेक्ष 57 स्थानों पर स्थापना की कार्यवाही बैंक के माध्यम से की जा रही है। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी एनबी बचखेती आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।