विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ और चमोली जिले में गत दिवस से हो रही भारी वर्षा व भूस्खलन से मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ और चमोली जिले में गत दिवस से हो रही भारी वर्षा व भूस्खलन से मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को दोदो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह दुःखद घटना है। प्रभावितों के साथ राज्य सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाय, साथ ही अनुमन्य राहत राशि भी शीघ्र उपलब्ध करायी जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दोनो मण्डलों के आयुक्तों को निर्देश दिये है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर राहत एवं बचाव कार्यों का अनुश्रवण करें। घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रभावितों को मुआवजा संबंधी कार्यवाही भी तत्काल शुरू की जाय। इन क्षेत्रों में एस.डी.आर.एफ. को तत्काल रवाना कर दिया जाए, जो राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन को सहयोग करेगा। इसके साथ ही प्रभावितों की सहायता के लिए हैलीकैप्टर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जनपदों में दैवीय आपदा की घटनाओं की जानकारी मुख्य सचिव को निरंरत उपलब्ध कराये। प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री की पूरी व्यवस्था की जाय। बंद रास्तों को तत्परता से खोला जाय। बाधित बिजली, पानी की सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि नदियों के किनारे निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना (पूर्वाह्न 11 बजे तक की सूचना) के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार देर रात्रि तहसील थल, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ कनालीछीना बेरीनाग, बंगापानी दवेथल एवं गणाईगंगोली में वर्षा एवं भूस्खलन होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें नौलड़ागांव/नाचनी, तहसील थल में कुल 160 परिवार प्रभावित हुए है, जबकि 03 लोगो की मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन द्वारा एन.डी.आर.एफ. अल्मोड़ा, एस.डी.आर.एफ., एस.एस.बी., आई.टी.बी.पी., आसाम रेजिमेंट चर्मा व खोज एवं बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। जनपद चमोली से प्राप्त सूचना के अनुसार जाखणीगांव तहसील घाट के पास भूस्खलन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें 02 लोगो की मृत्यु की सूचना है, जबकि 04 लोग लापता है। जनपद उत्तरकाशी में ऋषिकेशगंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री तक छोटेबडे वाहनों के लिये खुला हुआ है। ऋषिकेशयमुनोत्री राजमार्ग जानकीचट्टी तक छोटेबडे वाहनों के लिए खुला हुआ है।

डाउनलोड अनुलग्नक :