विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को एक गंभीर एवं वरिष्ठ मंत्री व सम्मानित नेता बताया
मीडिया सेंटरए सचिवालय परिसर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध 4ए सुभाष रोडए देहरादून देहरादून 29 मईए 2015 मीण्सेण्द्ध प्रेस नोट संख्यारू01 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को एक गंभीर एवं वरिष्ठ मंत्री व सम्मानित नेता बताते हुए कहा कि मैं उन्हे अत्यंत गंभीरता से लेता हूॅ भाजपा के प्रदेश नेताओं द्वारा उनके समक्ष राज्य के आर्थिक व अन्य पक्षों को न रखने के कारण ही मुझ पर उन्होने कुछ आक्षेप लगा दिया है। श्रीमती स्वराज द्वारा राज्य को ग्रीन बोनस व हिमालयन राज्यों के वाजिब हकों की बात करने पर आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती स्वराज से आग्रह किया है कि वे उŸाराखण्ड के विशेष राज्य के दर्जे को बरकरार रखने की पैरवी केंद्र से करें। उत्तराखण्ड को महाराष्ट्रए गुजरातए कर्नाटकए गोवाए हरियाणा आदि राज्यों के समकक्ष नहीं रखा जा सकता है। केन्द्रीय करों के रूप में उपरोक्त सम्पन्न राज्यों से अधिक कर राजस्व प्राप्त होता है जबकि उत्तराखण्ड एक नवोदित राज्य है व हिमालयन राज्यों में आय के संसाधन कम होने के वजह से लगभग 65 प्रतिशत भूभाग वनों से आच्छदित होने के कारण हमारे राज्यों में आय के स्त्रोत सीमित हैं। हमारा राज्य सम्पन्न राज्यों के मुकाबले में बिना केन्द्रीय उदार सहायता के आगे बढ़ने में उतना सक्षम नहीं हो सकताए उन्होने केन्द्रीय मंत्री से यह भी आग्रह किया कि भारत के संघीय व्यवस्था में और प्रधानमंत्री मोदी की टीम इंडि़या के पार्टनर के रूप में हमारे राज्य को पूर्व की भांति ही केन्द्र से विशेष राज्य के दर्जे के तहत मिलने वाले 90ः10 के अनुपात में आर्थिक सहायता प्राप्त होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने यदि राज्य से सम्बंधित सभी तथ्य केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखे होते तो अभी तक राज्य को विभिन्न मदों में काफी आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाती। केन्द्रीय बजट में आठ परियोजनाओं को केंद्रीय सहायता से पूर्णतः मुक्त कर दिया गया है । 24 योजनाओं में फंडिंग पैटर्न बदला गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रीमती सुषमा स्वराज राष्ट्रीय स्तर की नेता है वरिष्ठम मंत्री में से एक है मैं उन्हे बहुत गंभीरता से लेता हूंए परन्तु विनम्रतापूर्वक यह भी अवगत कराना चाहता हूं कि पुलिस आधुनिकरण हेतु गत वर्ष लगभग 24 करोड रूपए प्राप्त हुए। पिछले पांच वर्षो में लगभग 110 करोड रूपए पुलिस आधुनिकरण हेतु राज्य को प्राप्त हुए। जबकि इस वर्ष अभी तक केन्द्र से कोई भी धनराशि इस मद में नहीं मिली है। इसी प्रकार जेल आधुनिकरण हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा धन आवंटन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई धनराशि नही मिली। वर्ष 2010 में आयोजित कुंभ के लिए केन्द्र सरकार से 1000 करोड की धनराशि प्राप्त हुई थी। वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ के लिए विगत एक वर्ष से केंद्र सरकार से अनुरोध करने के बावजुद अभी तक कोई धनराशि नहीं मिली है जबकि अर्धकुंभ मेला देश एवं दुनिया की अस्मिता से जुडा हुआ है। प्रदेश में किसानों की स्थिती किसी से छिपी से नहीं है। राज्य अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ है। गन्ना मूल्य भुगतान के लिए केन्द्र से बारबार धनराशि की मांग की गई लेकिन कोई सकारात्मक रेस्पोन्स नहीं मिला। हमारी सरकार जब केन्द्र में थी उस समय चीनी का दाम लगभग 3200 रूपए प्रति क्विंटल था और किसानों को तुरन्त राहत देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 6600 करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया जबकि प्रदेश सरकार द्वारा मांग करने के बावजुद किसानो एवं गन्ना उत्पादकों के लिए कोई राहत नहीं दी गई है हां बैठको का दौर लगातार जारी है नतीजा शून्य है। परिवर्तित हिस्सेदारी के साथ जारी योजनाएं 1ण् पशुधन विकास 2ण् एकीकृत बागवानी विकास मिशन 3ण् राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 4ण् राष्ट्रीय पशुधन मिशन 5ण् राष्ट्रीय वाहनीय कृषि विकास मिशन 6ण् डेयरी विकास अभियान 7ण् पशु चिकित्सा सेवा और पशु स्वास्थ्य 8ण् राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम 9ण् स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण और शहरीद्ध 10ण् राष्ट्रीय वानिकी कार्यक्रम 11ण् राष्ट्रीय जलपारिस्थितिकीप्रणाली योजना एनपीसीएद्ध 12ण् राष्ट्रीय एड्स तथा एसटीडी कार्यक्रम 13ण् राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 14ण् राष्ट्रीय शहरी पशुधन मिशन एनयूएलएमद्ध 15ण् राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आरएमएसएद्ध 16ण् राज्य उच्च शिक्षा के लिए कार्यनीतिक सहायताराष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान आरयूएसएद्ध 17ण् न्यायपालिका के लिए अवसंरचना विकास 18ण् राष्ट्रीय भूरिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम 19ण् राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएमद्ध 20ण् ग्रामीण आवास सबके लिए घर 21ण् समेकित बाल विकास सेवा 22ण् राजीव गांधी खेल अभियान आरजीकेएद्ध पूर्व में पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान पीवाईकेकेएद्ध 23ण् पीएमकेएसवाई वाटरशेड और लघुसिंचाई कार्यक्रमों सहितद्ध 24ण् एआईबीएफएमपी के मूल्यांकन अध्ययनों का प्रभाव केंद्रीय सहायता से पूर्णतया मुक्त योजनाएं 1ण् राष्ट्रीय ईशासन योजना 2ण् पिछड़ा अनुदान कोष 3ण् पुलिस बलों का आधुनिकीकरण 4ण् राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान आरजीपीएसएद्ध 5ण् निर्यात अवसंरचनाओं के विकास के लिए राज्यों को केंद्रीय सहायता की योजनाएं 6ण् 6000 मॉडल स्कूलों की स्थापना के लिए योजना 7ण् राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन 8ण् पर्यटन अवसंरचना उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान दी गई।